Helpline +91 9335984736
Call Us Now 24/7 Support
Our Location
A-6,Khasra No- 14 Sa,Hasemau, Laulai, Malhour,Lucknow
श्री बांके बिहारी जी कल्याण सेवा संस्थान का पंजीकरण वर्ष 2021 में भारत सरकार के अंतर्गंत कम्पनी अधिनियम 2013 के सेक्शन 8 के अंतर्गत हुआ है I संस्था का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत है संस्था नीति आयोग में पंजीकृत है , तथा आयकर अधिनियमों के अधीन 12A और 80G में पंजीकृत है I संस्था के कार्य- संस्था धार्मिक सामाजिक कार्यकलाप करती है संस्था द्वारा निर्धनों के कल्याण हेतु अनेक कार्यक्रम किये जाते हैं संस्था ने गरीब महिलाओ के स्वास्थ को ध्यान में रखकर उनको शिक्षित करने हेतु कार्य करती है जिसमे स्वास्थ्य शिक्षा मुख्य रूप से है I संस्था का कार्यालय लखनऊ के गोमती नगर में स्थित है और सीतापुर, बाराबंकी में भी शिविर कार्यालय हैं I
श्री प्रशांत कुमार, द्वारा सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु श्री बांके बिहारी जी कल्याण सेवा संस्थान की स्थापना किया गया है I श्री प्रशांत कुमार, वर्तमान में व्यवसायी हैं और पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं I